कॉलेज का पहला दिन, कैसे करें इंजॉय दिल्ली के सभी कॉलेजों में तकरिबन एडमिशन पूरे हो चुके हैं और सभी स्टूडेंटस अपने कॉलेज को लेकर काफी उत्साहित हैं। नए कॉलेज को लेकर सभी स्टूडेंट्स के मन में ढेर सारी उम्मीदों के साथ कुछ सवाल व डर भी हैं। जहां एक ओर अच्छे दोस्त, अच्छा फ्रेंड सर्किल, अच्छे माहौल की उम्मीद सभी स्टूडेंटस कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर अकेलापन, अनजानी जगह व रैगिंग का डर काफी स्टूडेंट्स को अंदर ही अंदर डरा रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें बस कुछ बातों का ख्याल रखना है और वो अपनी कॉलेज लाइफ खुल कर इंजॉय कर सकते हैं। रैगिंग से घबराएं नहीं : रैगिंग फ्रेशर स्टूडेंट्स और सिनियर्स के मेल मिलाप का एक तरीका है। लेकिन अब इसे पूरी तरह बंद कर दिया है, इसलिए फ्रेशर्स को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। रहें कॉन्फिडेंट : कॉलेज के पहले दिन से ही कॉन्फिडेंट रहें। अपने कॉन्फिडेंस को मेनटेन करने की कोशिश करें। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप घमंड में रहें और मिस्टर या मिस कॉन्फिडेंट बनने की बजाए आप मिस्टर या मिस एटिट्य...