Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Corruption

अराजक, अभिमानी व अपरिपक्कव राजनेता

अराजक, अभिमानी व अपरिपक्कव राजनेता सरकार बनते ही जन लोकपाल मिला, महिलाओं की सुरक्षा हेतु कमांडों पफोर्स, कांग्रेसी व शीला दीक्षित जेलों में बंद हुए व ऐसे ही ढेरों बेबुनियादी वादों को पूरा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्राी राजधनी की राजनीति में एक नया मोड़ ले आए हैं। सरकार में न होने से पहले इमानदार केजरीवाल सीबिआई को मुक्त करने की बात कहते थे, अपने प्रचार में भी शीला दीक्षित को दिल्ली बलात्कार में लाचार बता और सड़कों पर प्रदर्शन करके वोट मंागते थे। ऐसे ही तमाम मुद्दों पर ख़रा उतरने के लिए ईमानदारी के ठेकेदार अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्राी रात-रात भर जाग कर कार्य कर रहे हैं। वो इस बात का भी खास ख्याल रखते हैं कि उनके यह तमाम कर्यशैली आवाम को पता चल सके तभी तो बिना मीडिया के कोई भी कदम नहीं उठाते हैं। राजधनी के आदरणीय कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने हाल ही में युगांडा की महिलाओं के घर पर मध्यरात्राी में हमला बोल दिया। यदि उन विदेशी महिलाओं की मानें तो हमारे इमनदार मंत्राी जी ने उनके साथ न केवल अभद्र व्यवहार किया अपितु मार पीट भी कि। भारत के संविधन में यह स्पष्ट रूप ...

मीडिया ने बनाया है 'एएपी' को

मीडिया ने बनाया है 'एएपी' को गुरुवार को आप ने विश्वास मत जीत लिया। विश्वास मत के लिए हुए चुनाव में आप को 37 विधयकों ने समर्थन देकर विश्वास मत दिलवा दिया। 2013 में आयी आम आदमी पार्टी शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। सरकार में आते ही मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल तेापफेां ने दिल्ली की जनता को उनकी अेार और आकर्षित किया तो वहीं दूसरी ओर अन्य राज्य सरकारों को विचार करने पर मजबुर कर दिया। भारत के इतिहास में यह एक ऐसा समय चल रहा है जब अत्यध्कि व्यक्ति देश के मुद्दों व बदलाव से जुड़ रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी के कारगार व लोकप्रिय होने का बहुत बड़ा कारण मीडिया है। अरविंद केजरिवाल ने कभी भी अपने आपको सुरखियों से हटने नहीं दिया। पिफर चाहे वो अन्ना के साथ रह कर या पिफर उनसे अलग रह कर। मिडिया ने भी उनके द्वारा किए गए वादों व एलानों को जनता तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। मिडिया ने उनके भाषणों, जनसभाओं, रैलियों को अत्याध्कि सुर्खियों में रखा। अरविंद केजरिवाल ने भी मीडिया को हर दुसरे दिन नए अवसर दिए ओैर सुर्खियों में बने रहे। चाहे वो काभी उपवास करके, बिजली के खंभे पर चढ़कर...