कॉलेज का पहला दिन, कैसे करें इंजॉय
दिल्ली के सभी कॉलेजों में तकरिबन एडमिशन पूरे हो चुके हैं और सभी
स्टूडेंटस अपने कॉलेज को लेकर काफी उत्साहित हैं। नए कॉलेज को लेकर सभी
स्टूडेंट्स के मन में ढेर सारी उम्मीदों के साथ कुछ सवाल व डर भी हैं। जहां
एक ओर अच्छे दोस्त, अच्छा फ्रेंड सर्किल, अच्छे माहौल की उम्मीद सभी
स्टूडेंटस कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर अकेलापन, अनजानी जगह व रैगिंग का
डर काफी स्टूडेंट्स को अंदर ही अंदर डरा रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स को
घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें बस कुछ बातों का ख्याल रखना है और वो अपनी
कॉलेज लाइफ खुल कर इंजॉय कर सकते हैं।
रैगिंग से घबराएं नहीं : रैगिंग फ्रेशर स्टूडेंट्स और सिनियर्स के मेल मिलाप का एक तरीका है। लेकिन अब इसे पूरी तरह बंद कर दिया है, इसलिए फ्रेशर्स को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है।
रहें कॉन्फिडेंट : कॉलेज के पहले दिन से ही कॉन्फिडेंट रहें। अपने कॉन्फिडेंस को मेनटेन करने की कोशिश करें। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप घमंड में रहें और मिस्टर या मिस कॉन्फिडेंट बनने की बजाए आप मिस्टर या मिस एटिट्यूट बन जाए। कॉन्फिडेंट होने का मतलब है की आप सभी काम कॉन्फिडेंस के साथ करें। यदि आपके सिनियर्स आपको कुछ गलत करने को कहें तो उसे मना बेजिझक होकर करें। इससे आप नई चुनौतियों का सामना कर पाएंगे और आप को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर काम करने का मौका मिलेगा।
आगे बढ़कर मिलाएं हाथ : कॉलेज में आप की ही तरह कई नए स्टूडेंट्स आएंगे। ऐसे में क्लास के पहले दिन से ही सभी से बात करने की कोशिश करें। कोशिश करने पर ही आपको कोई आपकी विचारधारा से तालमेल खाता स्टूडेंट मिल जाए। जो भविष्य में आगे चलकर आपका अच्छा दोस्त बन सकें। किसी से भी बात करने में शर्माएं नहीं। जबतक आप आगे बढ़कर बात नहीं करेंगे तबतक आप सामने वाले को नहीं जान पाएंगे। इसलिए पहले दिन से ही सभी से बात करें।
रैगिंग से घबराएं नहीं : रैगिंग फ्रेशर स्टूडेंट्स और सिनियर्स के मेल मिलाप का एक तरीका है। लेकिन अब इसे पूरी तरह बंद कर दिया है, इसलिए फ्रेशर्स को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है।
रहें कॉन्फिडेंट : कॉलेज के पहले दिन से ही कॉन्फिडेंट रहें। अपने कॉन्फिडेंस को मेनटेन करने की कोशिश करें। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप घमंड में रहें और मिस्टर या मिस कॉन्फिडेंट बनने की बजाए आप मिस्टर या मिस एटिट्यूट बन जाए। कॉन्फिडेंट होने का मतलब है की आप सभी काम कॉन्फिडेंस के साथ करें। यदि आपके सिनियर्स आपको कुछ गलत करने को कहें तो उसे मना बेजिझक होकर करें। इससे आप नई चुनौतियों का सामना कर पाएंगे और आप को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर काम करने का मौका मिलेगा।
आगे बढ़कर मिलाएं हाथ : कॉलेज में आप की ही तरह कई नए स्टूडेंट्स आएंगे। ऐसे में क्लास के पहले दिन से ही सभी से बात करने की कोशिश करें। कोशिश करने पर ही आपको कोई आपकी विचारधारा से तालमेल खाता स्टूडेंट मिल जाए। जो भविष्य में आगे चलकर आपका अच्छा दोस्त बन सकें। किसी से भी बात करने में शर्माएं नहीं। जबतक आप आगे बढ़कर बात नहीं करेंगे तबतक आप सामने वाले को नहीं जान पाएंगे। इसलिए पहले दिन से ही सभी से बात करें।
समझदारी से पहनें कपड़े : कॉलेज जाते समय अपने आउटफिटस का खास ख्याल रखें। कॉलेज जाते समय आरामदायक कपड़े पहनें। ताकि आप कॉलेज की भाग दौड़ व उछल कूद का बिना रूके लुत्फ उठा सकें। गर्मी के इन दिनों में कोशिश करें कि आप सूती कपड़े पहनें और अपने साथ रूमाल रखना न भूलें।
कैंपस को दें समय: कॉलेज का असली मजा कॉलेज कैंपस की मौज मस्ती में आता है। इसलिए जितना हो उतना समय कॉलेज कैंपस को जानने में बिताएं। सभी कॉलेज के अंदर ऐसे कुछ अड्डे या प्वाइंट्स, जरूर होते हैं जहां आप अपने दोस्तों के साथ गप्पे मार सकते हैं व उन्हें और अच्छे से जान सकते हैं। ऐसे अड्डों व प्वाइंट्स पर आप कई नए दोस्त बना सकते हैं। साथ ही कैंपस की अच्छी नॉलेज आपको अपने फ्रेंड सर्किल में कूल भी बनाती है।
सवालों से न घबराएं: अगर क्लास में कुछ भी समझ न आए तो टीचर्स से बिना घबराए सवाल पूछें। सवाल पूछने से ही आपकी समस्या का समाधान होगा। साथ में इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
भाषा व व्यवहार का रखें ख्याल: कॉलेज में बात करते समय अपनी भाषा का खास ख्याल रखें। बिलकुल भी ऐसी बात न करें जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए। ऐसी बातों से बचने की कोशिश करें जो किसी धर्म, वर्ग या राज्य के खिलाफ हो। साथ ही, ऐसे शब्दों के प्रयोग से भी बचें जिनके अर्थ को तोड़ा-मरोड़ा जा सकें।
कॉलेज के दिन जीवन के हसीन दिन होते हैं। इन दिनों को बेबाक और बिंदास होकर जिएं।
रजत त्रिपाठी की कच्ची कलम की श्याही से.…
Comments
Post a Comment