Skip to main content

No options!


Humayun's Tomb

After a few steps, we sat down under the tree. Quite!

I could feel her heavy breathe, her hairs were dancing, eye alluring and lips dried!

There was enough to talk but we sat quite. I could feel her heavy breath. I looked at her and she leaned her head on my shoulder. I wanted to put my hand on her head but I didn't. She closed her eyes so do I.

After a while, she stood and started walking! "Do you trust me?"

'yeah I do'

she asked, 'do you think I'm ditching you?'

'No...I mean I know you want to be with...' I whispered.

Her watery eyes penetrated my heart! We were helpless! We had no option! We had to move on!

I hold her hand and turned her face towards me. Her red nose was shining, breath heavy and lips dried! We looked into each other eyes and then chose were ways!

Comments

Popular posts from this blog

चुनावी महाकुंभ का नया परपंच

                            चुनावी महाकुंभ का नया परपंच भारत के प्रत्येक पांच वर्षों में होने वाले राजनीतिक महाकुंभ का बिगुल बज चुका है। एक से एक राजनीतिक पंडितों ने अपने सभी यज्ञ, हवन व मंत्रों को इस महाकुंभ में छोंक दिया है। सब का एक मात्रा ही मकसद है, कुर्सी हथियाना। ऐसे में एक-एक कर सभी नेता अपने प्रत्येक दांव पेंच को खेल लेना चाहता है। कोई भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है। सभी एक से एक परपंच रचने में लगे हुए हैं। भले ही इन चुनावी परपंचों के खातिर किसी को कितना भी जलिल होना पड़े पर अब सब मंजुर है। ऐसे ही एक राजनीतिक पंडित केजरीवाल भी अपनी गुण भग करते  हुए मालूम होते हैं। उनके ऐसे गुणा भाग पर संदेह होना भी लाज्मी है। कैसे एक पूर्व मुख्यमंत्राी के उफपर एक के बाद एक हमले हो सकते हैं? क्यों केजरीवाल ने किसी भी हमले कि जांच के लिए रिपोर्ट दर्ज नहीं करवायी? कैसे एक ही नेताजी को बार बार मारा जा सकता है? अब चाहे इसे केजरीवाल का दुर्भाग्य कहिए या पिफर उनके द्वारा रचित एक नाटक, दोनों ही स्थिति इस महाकुंभ की क्षति ...

अंधियारी रात और रोशनी...

शादी हुए एक साल से ज्यादा हो गया है.. लेकिन आज भी न जानें क्यों विकास को कहीं न कहीं लगता है कि कभी न कभी तो रोशनी लौट आएगी… लौटा आएगी विकास के पास शायद अपने वादों को निभाने या फिर उसे मासूम प्यार के लिए जो न रिश्ते समझते थे और न ही परिस्थिति, समझते थे तो केवल प्यार… रोशनी की शादी हो जाने के बाद भी विकास आगे न बढ़ पाया था लेकिन इस बात का एहसास ही उसे करीब दो साल बाद हुआ. रोशनी ने जब फोन पर कहा कि किसी और के साथ उसका रिश्ता तय हो गया तो विकास ने ठान लिया कि अब न वह रोशनी को फोन करेगा और नहीं रोशनी की निजी जिंदगी में दखल देगा… मन में ऐसा ठन विकास ने करीब सालभर रोशनी से बात करने की कोशिश तक न की... रोशनी की शादी हो जाने के बाद कही महीनों तक वह खुद को समझाता रहा कि रोशनी नहीं तो कोई और कभी न कभी अपने हाथ में दिया लिए उसकी अंधियारी जिंदगी में आएगी… लेकिन उसे कहां पता था कि वह अब तक रोशनी से आगे बढ़ ही नहीं पाया था… वह अब भी वहीं खड़ा था.. खड़ा था उस रोशनी के इंतजार में जिससे उनसे बुढ़ापा साथ बितानी का वादा लिया था… उस रोशनी के इंतजार में जिसके जिस्म से नहीं बल्कि उसके हो...

The Gas Chamber Delhi : Looser or Winner!

From 1st of Jan. 2016 the odd and even numbered vehicles will ply on Delhi roads on alternate days. The decision of Capital's government is much appreciable.  Don't abandon the next generation from fresh air. ( Image Source ) There are few places in the world where the same had been tried but it couldn't last long. Delhi has the challenge to manage with new rule. Delhi will face many problems too in making this initiative successful. Many will buy vehicles with odd and even number as Bagota, capital of Columbia and Mexico City. Might Delhi government would shut down it with in one or two day as happened in Pairs in 1997 and March 2014. Some Delhiite may spit on government for not improving public transport and making such new rule but this is the time to make a clear stand against pollution. Making effort for making gas chambered Delhi pollution free will catch the eyes from the world. It is the time for all Indians, specially Delhiites to make this experiment su...