Skip to main content

रणनीति का हिस्सा है ये चुनावी जीत




जीत के शंखनाद से यह घोषणा की गई कि विश्व के सबसे बडे़ गणतंत्रा के अगले प्रधनमंत्राी नरेन्द्र मोदी होंगे। इस घोषणा के साथ ही विश्व भर से बधईयों व शुभकामनाओं का ऐसा सिलसिला शुरू हो गया जिसके अभी तक थमने का नाम नहीं लिया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने खुद पफोन कर मोदी को बधइयां दि और अमेरिका आने का न्यौता दिया।  चुनावी नतिजों के आते ही पूरे राष्ट्र में जीत का महोत्सव मनाया जाने लगा। ऐसा होना भी लाज्मी है। आखिरकार नरेन्द्र मोदी ने भाजपा को जो जीत दिलाई है उसके लिए भाजपाई न जाने कितने वर्षांे से प्यासे थे। इसके साथ ही भारत में 30 वर्षो के बाद पूर्ण बहुमत से एक तन्हाई राज वाली सरकार बनने जा रही है। इस चुनावी जीत ने पूरे देश को असीम खुशी का माहौल दिया है। मतदान के नतीजों से यह स्पष्ट हो जाता है कि देश के दिल और दिमाग में बस नरेन्द्र मोदी हैं। चुनावी नतिजों के आते ही मोदी अपनी मां के पास पहुचें और उनसे आर्शीवाद लिया। भला इसे किर्तिमान और क्या होगा । भाजपा के साथ साथ देश को एक नई दिशा देने के लिए मोदी ने दिन रात कड़ी मेहनत की है। उन्होंने एक निजी टी.वी. चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था, वे पूरे दिन में मात्रा 03 से 04 घंटे ही सोते हैं। वो लगातार अपनी जीत की रणनीति तैयार करने में तत्परता से मग्न रहते थे। मोदी कि कार्यशैली को देखा जाए तो मोदी ने देश की नब्ज को पकड़ लिया । उन्होने जान लिया था कि देश को एक नई उम्मीद चाहिए, एक नया चेहरा चाहिए, एक सशक्त नेता चाहिए। देश को रोजगार मंहगाई, विकास ,भ्रष्टचार जैसी गंभर समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला नेता चाहिए था। जिसके लिए मोदी ने खुद को एक प्रबल दावेदार के रूप में पेश किया। उन्होंने सभी अच्छे प्रोजेक्ट्स और विकास कार्यों के साथ साथ खुद को प्रोजेक्ट किया। गुजरात में हुए हर काम के साथ, उन्होंने अपने नाम का भी प्रचार किया। जिसका असर यह हुआ कि मतदाताओं के दिमाग में विकास के नाम पर मोदी की तस्वीर उभरने लगी। अब जरूरत थी तो इस छवि को मनाए रखने की और मतदातओं के दिमाग मंे अपना प्रतिबिंब बनाए रखने की। उन्हें अपने लिए जोशीले प्रचारकों की पफौज तैयार करनी थी। जो उनके लिए जन-जन, घर-घर, गलि-गलि तक जाकर प्रचार कर सके। उनके संदेशों को आम जनता तक पहुंचा सके। इसके लिए मोदी ने देश के युवाओं का सहारा लिया। उन्होंने युवओं कों अपने जोशपूर्ण भाषणों से उत्साहित किया, कहानियांे व उदाहरणों से प्ररेणा दी, देश के युवओं की प्रशंसा करी और उन्हें रोजगार देना का वायदा किया। जिससे मोदी युवाओं से सीध्े जुड़ सके। इसके बाद तो जो समर्थन मोदी को मिला वह देखने लायक है। युवओं ने उन्हें और लोगों से जोड़ा। इसी वजह से सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी की उपस्थिति बहुत ज्यादा है। उनके समर्थन के लिए कई अकाउंट्स व पेज हैं। जहां एक ओर नरेंद्र मोदी के अपने ही टिवट्र हैंडल पर ही करीब 39 लाख 70 अनुयायी हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके पफेसबुक पेज पर 1,47,29646 लाइकस हैं और 17,56,314 टॉकिंग अबाउट है। इससे सापफ जाहिर होता है कि नरंेद्र मोदी सुर्खियों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी सुचारू रूप से सव्रिफय हैं। सिपर्फ यही नहीं नरेंद्र मोदी ने जो जोश व उत्साह युवाओं मंे पूफंका उससे युवाओं ने उनकी उपस्थिति हर जगह सिद्ध् कर दि, पिफर वह चाहे वहट्स एप हो या पिफर यू-टयूब और ऑरकूट हो। मोदी द्वारा प्रयोग किए गए शब्दों ने भी उनकी छवि को बरकरार रखने में एक बड़ा योगदान किया। जनता को संबोध्ति करने के तरिके से लेकर विपक्षियों पर किए गए हमले, सब में मोदी ने शब्दों का प्रयोग बखूबी किया। मेरे भाइयों-बहनों, मेरे देशवासियों जैसे शब्दों से उन्होंने जनता को दुलारा व उनसे अपना सम्बंध् भी स्थापित किया। उन्होंने चायवाला, जहर की खेती, परिवारवाद और शहजादा जैसे अल्पफाजों का प्रयोग कर विपक्षियों पर खरा वार भी किया। मोदी ने चांद तक का सपफर तय किया। करीब 3 लाख किलोमीटर का सपफर, 380 संसदीय बैठकें, हजारों रैलियां व 3डी जनसभांएं औा चाय पर चर्चा जैसे कार्यक्रमों से उन्होंने हर भारतीय के दिल में अपनी तस्वीर उतार डाली। देश को एक बेहतर कल देने का वादा पूरा करने के लिए मोदी को जरूरत थी तो एक बड़े कद की जो था प्रधनमंत्राी। विश्व के सबसे बड़े गणतंत्रा भारत के प्रधनमंत्राी का पद और भाजपा ने यह जान लिया था कि इस पद के लिए नरेंद्र मोदी ही सबसे बेहतर व योग्य उम्मीदवार है। 16 मई को आए नतिजों ने यह साबित कर दिया कि अब मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता को उनकी जरूरत है। मोदी की कड़ी मशक्त रंग लाई और देश ने मोदी पर भरपूर प्यार बरसाया। इस लोकसभा चुनाव में मतदातओं के प्यार व स्नेह ने भारतीय राजनीति की पृष्ठभूमि को ही बदल कर रख डाला। इससे उपजे चुनावी नतिजों ने राजनीतिक पंडितों को भी दंग कर डाला। इसने मोदी को अनुमानित मतों से भी ज्यादा मत दिया और मोदी को विजयी बनाया। आखिरकार, यही तो है भारत की राजनीति जहां जनता अपने प्रियवरों पर जमकर प्यार उड़ेलती है और परेशान करने वालों का नामों-निशां तक मिटा डालती है।




रजत त्रिपाठी कच्ची कलम की श्याही से.… 

Comments

Popular posts from this blog

अंधियारी रात और रोशनी...

शादी हुए एक साल से ज्यादा हो गया है.. लेकिन आज भी न जानें क्यों विकास को कहीं न कहीं लगता है कि कभी न कभी तो रोशनी लौट आएगी… लौटा आएगी विकास के पास शायद अपने वादों को निभाने या फिर उसे मासूम प्यार के लिए जो न रिश्ते समझते थे और न ही परिस्थिति, समझते थे तो केवल प्यार… रोशनी की शादी हो जाने के बाद भी विकास आगे न बढ़ पाया था लेकिन इस बात का एहसास ही उसे करीब दो साल बाद हुआ. रोशनी ने जब फोन पर कहा कि किसी और के साथ उसका रिश्ता तय हो गया तो विकास ने ठान लिया कि अब न वह रोशनी को फोन करेगा और नहीं रोशनी की निजी जिंदगी में दखल देगा… मन में ऐसा ठन विकास ने करीब सालभर रोशनी से बात करने की कोशिश तक न की... रोशनी की शादी हो जाने के बाद कही महीनों तक वह खुद को समझाता रहा कि रोशनी नहीं तो कोई और कभी न कभी अपने हाथ में दिया लिए उसकी अंधियारी जिंदगी में आएगी… लेकिन उसे कहां पता था कि वह अब तक रोशनी से आगे बढ़ ही नहीं पाया था… वह अब भी वहीं खड़ा था.. खड़ा था उस रोशनी के इंतजार में जिससे उनसे बुढ़ापा साथ बितानी का वादा लिया था… उस रोशनी के इंतजार में जिसके जिस्म से नहीं बल्कि उसके हो...

Phone Call: A bridge after 2 years!

So here it is... back after almost a year... The last time I opened my blog and wrote a piece   (सरकारी प्रेम कहानी)  was Sept. 20th, 2017... Representative Image (Credit: Digit ) It was a lazy noon of Sunday and Vikas was tired of being home for the last four days. He had no one to talk to and nothing to do in these four days. So this Sunday evening he decided to call his old friends... but which old friends? On the journey of accomplishing the  Busy Professional tag, he had lost contact of almost everyone from his university. But in the desire to talk with some old friends, he started scrolling down his 600-contacts phonebook, and all of sudden his finger stopped at the name of a person whom he met only once in 2015. This name was "Shama Khan, Noida" He paused for a minute and scenes from 2015 started to run through his mind. Shama Khan, The same Shama Khan who was not merely his Facebook friend but also a senior in the industry, made his finger stop at...

Celebrate the beginging of Equality!

A new start! A step towards betterment! A step towards a world of equality! By contesting Election and Voting in Saudi Women have created the bench mark for gender equality in male Dominant Society. This year, 2015 has come to the end at least with a single good news from the gulf countries. On one hand where Devils have decided to devastate the world under the mask of Islam on the second had Muslim Women are breaking out of the shell for voting. 978 women are contesting the elections against 5,938 males. The Imposed Rule doesn't allow female contestant to speak to males during their election campaign. They were ordered to speak from behind a screen in public. They did all just to mark their presence.   A state where women are not allowed to work, travel and marry without the consent of guardian has witnessed the women voting and contesting election. This is the time to celebrate! This is the time to enjoy the freedom! This is not the celebration which is limited t...